MP NEWS : आरक्षक पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप

Share this

MP NEWS। जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक पर एक युवती द्वारा नौकरी और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस आरक्षक के विरुद्ध शिकायत की है जिस पर पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ग्वालियर की पुलिस जनसुनवाई में माधोगंज थाना निवासी युवती ने पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक की शिकायत की है। युवती ने कहा कि ग्वालियर के कम्पू इलाके का रहने वाला राजवीर जाटव शहडोल में पुलिस विभाग में पदस्थ है। उससे मेरी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। राजवीर ने कहा था कि मेरी कई जगह जान-पहचान है, मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। राजवीर उसे कई बार दस्तावेजों के बहाने से बुलाता था।

युवती ने बताया कि एक दिन जन्मदिन की कहकर अपने साथ एक होटल में ले गया। वहां होटल में आरक्षक ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद उसने युवती के साथ गलत काम किया और अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए। जब युवती होश में आई तो आरोपी आरक्षक ने उसे सांत्वना देते हुए कहा कि तुम चिंता मत करो, मैं तुमसे शादी करूंगा। इसके बाद भी लगातार कई बार होटल में ले जाकर राजवीर ने दुष्कर्म किया।

पुलिस को लिखाई अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि जब उसने राजवीर से शादी की बात की तो उसने साफ इंकार कर दिया। साथ ही युवती को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत सुनकर जांच करने और जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़े : MP NEWS : आरक्षक पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप

ये भी पढ़े : MP NEWS : ई-रिक्शा मोटरसाइकिल की टक्कर में आधा दर्जन घायल

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment