MP NEWS : पीएससी में गड़बड़ी ,गलत परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को दिलाया पेपर

Share this

MP NEWS : नई ताकत न्यूज़ : नीट-नेट फर्जीवाड़े के बीच पीएससी परीक्षा (psc exam) के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। रविवार को धार (DHAR ) में एक महिला अभ्यर्थी को बिना दस्तावेजों की जांच किए परीक्षा हाल में भेज दिया गया। परीक्षा हाल में प्रश्न-पत्र व ओएमआर सीट भी जारी की गई और 40 मिनट तक पर्चा हल करने के बाद प्रबंधन को पता चला कि वह गलत केंद्र में आकर बैठी है।

युवती की परीक्षा भोज कन्या स्कूल धार में होनी थी, लेकिन वह आनंद हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 के परीक्षा केंद्र में आ पहुंची थी। इसका पता चलते ही युवती से ओएमआर सीट लेकर परीक्षा हाल से बाहर कर दिया गया। रविवार को पीएससी-2024 के प्रीलिम्स में 1.34 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदेश के 55 जिलों में परीक्षा के लिए 461 केंद्र बनाए गए थे।

ये भी पढ़े : MP NEWS: अफसरों को सीएम की दो टूक ,गोवंश सुरक्षा पर कानून का सख्ती से पालन करें, आप निगरानी में हैं,

ये भी पढ़े : monsoon news : भोपाल में मानसून का स्वागत आधे सूबे में छाया, 3 दिन बारिश

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment