MP News: उज्जैन में लगेगी दुनिया की सबसे पहले वैदिक घड़ी जाने इसकी खासियत

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व की एकमात्र वैदिक घड़ी (vedic clock) लगने जा रही है, इस घड़ी के लोकार्पण के साथ ही इसकी अप भी लांचिंग की जा रही है, यह अनोखी घड़ी दिन-रात के समय के साथ ही मुहूर्त समेत कई जानकारियां भी देगी, इसके जरिए विलुप्त हो चुकी वैदिक काल करना को वापस लाने की सोच है यह घड़ी बहुत ही ज्यादा खास है (MP News)-

यह भी पढ़े: SSC: केंद्रीय मंत्रालय में सब इंस्पेक्टर समेत 2000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

बता दे की पीएम मोदी इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे 29 फरवरी को काल गणना की केंद्र कहीं जाने वाली नगरी स्थित जंतर मंतर क्षेत्र में 85 फीट ऊंची टावर पर विश्व की एकमात्र और पहले वैदिक घड़ी लगने जा रही है.

इस वैदिक घड़ी की खासियत यह है कि वैदिक घड़ी में 1 दिन में 24 घंटे नहीं बल्कि 30 घंटे होंगे एक घंटा 60 मिनट का नहीं 48 मिनट का होगा यह दुनिया की पहली ऐसी डिजिटल घड़ी होगी जिसमें इंडियन स्टैंडर्ड टाइम और ग्रीनविच में टाइम के साथ पंचांग और मुहूर्त के भी जानकारी आपको मिलती रहेगी यह ऐप और घड़ी सूरत है सूर्यास्त और सूर्य और चंद्र ग्रहण और मौसम की भी जानकारी आपको बताएगी.
घड़ी में घंटे मिनट और सेकंड वाली सुई भी रहेगी टावर पर एक टेलीस्कोप होगा जो खगोलीय घटनाओं का नजारा भी दिखाएगी इंटरनेट और जीपीएस से जुड़ी इस घड़ी के डिजिटल ऐप का कहीं भी उपयोग किया जा सकेगा यह वैदिक घड़ी उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है आपको बता दे की वैदिक घड़ी के साथ इसके अप की भी लॉन्चिंग इसी दिन होगी.

यह भी पढ़े:  Oppo ने लांच किया 200MP की कैमरा क्वालिटी के साथ धाकड़ स्मार्टफ़ोन

Leave a Comment