MP Weather: लू की चपेट में मध्य प्रदेश, जानिए कहां हो सकती है भारी बारिश

By Ramesh Kumar

Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. स्थिति यह है कि रविवार को प्रदेश का दतिया देश का सबसे गर्म जिला रहा। राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. 9 जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया. लगातार दूसरे दिन दतिया काफी गर्म रहा, अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शनिवार को भी यहां का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में हीट वेब अलर्ट जारी किया है–MP Weather

इन जिलों में लू की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दतिया, भिंड और निवाड़ी जिलों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, रतलाम, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, मैहर, पांढुर्ना, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर कला और बैतूल जिलों में बारिश तूफान की चेतावनी जारी की गई है…..

ये भी पढ़े :Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, पहाड़ों में मिला हेलीकॉप्टर का मलबा, घटनास्थल का वीडियो आया सामने

Leave a Comment