Mughal History: नूरजहां (Noorjahan) की गिनती मुगल इतिहास की सबसे ताकतवर महिला के तौर पर जाने जाती हैं जिसका राज हराम और महल दोनों में चलता था. नूरजहां ने पहले पति शेर अफगान की मौत के बाद जहांगीर के महल में उसे विधवा महिला के तौर पर शरण दी गई हरम में बाकी महिलाएं नूरजहां की सुंदरता और नफासत के साथ उनकी बहादुरी की भी जल्द ही मुरीद हो गई (Mughal History).
यह भी पढ़े:Mughal History: कौन थी वह औरत जिसके प्यार में पागल था औरंगज़ेब
साल 1611 में नूरजहां और जहांगीर (Jahangir) की शादी हुई नूरजहां जहांगीर की 20वीं और आखिरी पत्नी बनी जहांगीर से शादी के बाद नूरजहां का कद महल और हरम दोनों ही जगह पर तेजी से बढ़ने लगा था, कुछ ही वर्षों में नूरजहां की हुकूमत हरम से लेकर राज दरबार के सभी फसलों पर चलता था. यहां तक की दरबार के सभी प्रमुख पद पर नूरजहां ने अपने परिवार के सदस्यों को नियुक्त कर दिया था. साल 1617 में चांदी के सिक्के जारी किए गए जिन पर जहांगीर के बगल में नूरजहां का भी नाम छपा था इससे सत्ता में उसकी पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि जहांगीर की मौत के बाद नूरजहां की शक्तियां सीमित हो गए.
यह भी पढ़े:Mughal History: कहानी उस बहादुर की, जिन्होंने मुग़लों को चखाया मजा