Mughal History: क्यों मुग़ल हरम में कनीजों को मार दिया जाता था?

By Ramesh Kumar

Published on:

Mughal History
ADS

Mughal History: हरम  (Harem) में बहुत सारी दासियां और रखैल रहा करती थी. वह बादशाह (King) के मनोरंजन के लिए और गाना बजाने वाली महिलाएं रहा करती थी,बादशाह हरम में कभी भी दाखिल हो जाता था उसके स्वागत के लिए हमेशा दासिया तैयार रहती थी. बादशाह यहां मालिश करते थे संगीत का आनंद लेते थे और नाच गाना करते थे और शराब या कोई और नशा भी किया करते थे.

यह भी पढ़े:Mughal History: मुगल का वह बादशाह जिसने अपने ही बेटे की फोड़ी आंख

जहांगीर के समय में डच कारोबारी फ्रांसिस्को ने लिखा की भाषा तय करते थे. कि कौन सी दासी होगी जो बादशाह को खुश करेगी.एक बार बादशाह के बिस्तर पर पहुंचने वाली दासी दोबारा नहीं दिखाई देती थी क्योंकि जलन की वजह से बेगम ही उन्हें मार देती थी,यदि कोई राशि हराम के किसी नियम को तोड़ती थी या वहां से बाहर जाने की सोचती थी तो उन्हें मार दिया जाता था हराम के नीचे फंसीघर था लाशों को ठिकाना लगाने के लिए फंसीघर भी था जहां से लाशों को फेंक दिया जाता था.

यह भी पढ़े: Mughal History: क्यों होता था हरम में फांसीघर

Leave a Comment