रहस्य का खुलासा : 500 साल पुराने हो सकते हैं अवशेष ,श्रीरामराजा लोक की खुदाई में निकला मंदिर

Share this

रहस्य का खुलासा : ओरछा. श्रीरामराजा लोक निर्माण के लिए ओरछा में चल रही खुदाई में कई अवशेष सामने आ रहे है। इनके 500 साल से भी ज्यादा पुराने होने का अनुमान है। वीआइपी पार्र्किंग के पास की जा रही खुदाई में शनिवार को जमीन के अंदर तहखाने में कमरा और प्राचीन मंदिर का कलश सामने आया है। यह मंदिर करीब 5 फीट तक दिखाई दे रहा था। रविवार को और खुदाई के बाद स्थिति साफ होगी।

वीआइपी पार्किंग के पास खुदाई के दौरान जेसीबी का बकेट लगने से जमीन में गड्ढा हो गया और एक कमरा सामने आया। पर्यटन विभाग कर्मचारियों ने कमरे में लाइट डालकर देखा तो पास में मंदिर दिखाई दिया। अब मौके से मलबा हटाया जा रहा है। ओरछा में श्री रामराजा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र मिलाकर श्रीरामराजा लोक का निर्माण किया जा रहा है।

कभी बावड़ी थी

पर्यटन विभाग के उपयंत्री पीयूष वाजपेयी ने बताया कि कमरे में कई दरवाजे दिखाई दे रहे है। इनके खुलने से स्थिति साफ होगी। बताया जा रहा है कि यहां बावड़ी थी। इसी के पास शिव मंदिर है। इस मंदिर की लोगों को पहले से जानकारी थी। इसका शिवलिंग पहले ही कहीं शिफ्ट किया जा चुका था।

निकली थी पुरानी बस्तियां

रविवार को मौके को देखकर ही कुछ कहा जा सकता है। यह स्ट्रेक्चर 500 साल हो सकता है। राजमहल की खुदाई में भी पुरानी बस्तियां मिली थी। -घनश्याम बाथम, क्यूरेटर, पुरातत्व विभाग

ये भी पढ़े : भोपाल न्यूज़ : छोटू गार्ड की बड़ी जालसाजी, वैज्ञानिक से ठग लिए 42 लाख

ये भी पढ़े : Promotion: हजारों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, मिलेगा प्रमोशन का लाभ, निर्देश जारी, रहेंगे ये नियम

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment