नई ताकत न्यूज़ सिंगरौली : आठ निरीक्षकों का हुआ फेरबदल ,कोतवाली की कमान अशोक सिंह परिहार को तो मोरवा निरीक्षक बनाए गए कपूर त्रिपाठी

Share this

नई ताकत न्यूज़ : सिंगरौली न्यूज़ : लोकसभा चुनाव के आचार संहिता खत्म होते ही सिंगरौली पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल कर दिए गए। गौरतलब है कि चुनाव की आचार संहिता के बीच में ही कोतवाली एवं बरगवां थाना के निरीक्षकों को हटा दिया गया था, जिसे वर्तमान में उपनिरीक्षकों द्वारा संभाला जा रहा था। इसी कारण कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव के बाद पहली फुर्सत में ही पुलिस विभाग में फेरबदल होगा। परंतु यह बदलाब इतने बड़े स्तर पर होगा इसका अनुमान किसी को भी नहीं था।

शुक्रवार देर रात 10 बजे सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जिले के लगभग सभी थाना प्रभारी को इधर से उधर कर सभी को चौंका दिया। जारी आदेश में मोरवा निरीक्षक रहे अशोक सिंह परिहार को बैढ़न कोतवाली की कमान सौंप दी गई, वहीं नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को मोरवा थाने का प्रभार दे दिया गया। इसके अलावा विन्ध्यनगर थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा को बरगवां निरीक्षक बनाया गया है। वहीं महिला थाना प्रभारी रहीं अर्चना द्विवेदी को विन्ध्यनगर थाने की कमान सौंप दी गई।

इसके अतिरिक्त माडा प्रभारी रहे शिव सिंह रजावत को सरई थाने की कमान सौंप गई है। वही सरई थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह को नवानगर थाने का निरीक्षक बनाया गया। इसके अतिरिक्त जियावन थाने के निरीक्षक राजेंद्र पाठक को गढ़वा थाने का प्रभार सोपा गया है। वही गढ़वा थाना प्रभारी रहे अनिल पटेल को जियावन थाने की कमान सौंपी दी गई। पुलिस विभाग में हुए इस व्यापक फेरबदल के बाद अब माडा थाना एवं महिला थाना का प्रभार रिक्त हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बरगवां थाना प्रभारी रहे विद्या वारिधि तिवारी को माडा थाने की कमान दी जा सकती है। वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि एक से दो दिन के भीतर चौकी प्रभारी के प्रभार में भी बदलाव किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : PM Kisan Yojana : इन राज्यों में किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि से पैसा वापस ले लिया

ये भी पढ़े : NEET UG Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, 17 साल के छात्र ने दायर की याचिका, 12 जून को सुनवाई

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment