Nai taqaat news: IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live Score: शुभमन ग‍िल-केएल राहुल ने एड‍िलेड टेस्ट में जमाए पैर, भारतीय टीम का स्कोर 50 पार…

By Awanish Tiwari

Updated on:

Nai taqaat news: IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live Score: शुभमन ग‍िल-केएल राहुल ने एड‍िलेड टेस्ट में जमाए पैर, भारतीय टीम का स्कोर 50 पार….

Nai taqaat news:   ndia vs Australia 2nd Test Live Cricket Score Day 1: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला आज (6 द‍िसंबर) से एड‍िलेड में हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. आज मैच का पहला दिन है. यह मुकाबला पिंक बॉल से है. भारत फ‍िलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है.

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच आज (6 द‍िसंबर) से एड‍िलेड में हैं. भारतीय टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंड‍िया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट डे-नाइट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा .

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा.

वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

Leave a Comment