Nita Ambani: नीता अंबानी बनारसी साड़ी के लुक में दिखी बेहद खुबसुरत

By Ramesh Kumar

Published on:

Nita Ambani
ADS

Nita Ambani: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी 60 साल की होने वाली है। जो आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। इसका क्रेडिट इनकी एलिगेंट पर्सनालिटी को जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की हाई-फाई शख्स होने के बाद भी वह जिस हंसी के साथ खुद को कैरी करती है। वह अक्सर लोगों को उनके बारे में बात करने के लिए मजबूर कर देता है। ऐसे में जब इसमें डिजाइनर कपड़े और टॉप रेटेड ज्वेलरी (Top Rated Jewelery) का एडिशन हो जाए तब तो मिसेज अंबानी की बात ही अलग है । इस दौरान उन्हें चाह कर भी इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है-Nita Ambani

How was the work?

नीता अंबानी साड़ी में फूलों की कढ़ाई के साथ नेट पैटर्न है। इस कलाकृति को सजाने के लिए सोने के तार का इस्तेमाल किया गया था, जिससे इसकी रॉयल्टी दोगुनी हो गई थी। साड़ी के बॉर्डर की बात करें तो इसमें गोल्डन गोटा पट्टी के साथ छोटे-छोटे पैच डिजाइन थे, जो बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं, नीता अंबानी ने एक ही कलर कॉम्बिनेशन में बेहद मामूली कट वाला ब्लाउज पहना था, जिसकी आस्तीन पर बार-बार गोल्डन गोटा धारियां थीं। साथ ही, उन्होंने साड़ी ड्रेपिंग को परेशानी मुक्त स्टाइल में स्टाइल किया।

This was the overall look

नीता अंबानी के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने अपने चेहरे पर फ्लॉलेस मेकअप किया हुआ था, जिससे वह हमेशा की तरह ग्लोइंग और एजलेस लग रही थीं। वहीं, उन्होंने झिलमिलाते आईशैडो, चमकदार होंठ, लाल गालों और बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया और अपने बालों को मुलायम कर्ल में स्टाइल किया।

ये भी पढ़े: Elevated Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री ने देश का पहला एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया।

Leave a Comment