NTPC News: NTPC में तीन घंटे लाइट गुल, ठंड ने बढ़ाई फजीहत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

NTPC में तीन घंटे लाइट गुल, ठंड ने बढ़ाई फजीहत

सिंगरौली. देश सहित विदेशों में Electricity पहुंचाने वाली NTPC (नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन) में दिया तले अंधेरा जैसी स्थिति बन गई। रविवार को Vindhyanagar NTPC में स्थित डी पॉल स्कूल(De Paul School) के पास स्थित गिरजाघर में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रही। यह स्थिति केवल एनटीपीसी की ही नहीं है, बल्कि वैढऩ मुख्यालय पर भी दिन भर बिजली की tripping होती रहती है, जिसके चलते आमजन को न केवल परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि महिलाओं(women) के किचिन के काम पेंडिंग हो जाते हैं। एनटीपीसी विंध्यनगर(NTPC Vindhyanagar) की कॉलोनी में जिस जगह Collector and SP के बंगले हैं, उसके नजदीक ही स्थित डी-पॉल स्कूल(De Paul School) व उसके नजदीक स्थित होली क्रॉस चर्च में रविवार को सुबह 9 बजे के पहले से ही बिजली गुल होने की वजह से अंधेरा छाया हुआ था। बाहर कोहरा व सर्द हवाओं के बावजूद रोशनी के लिए खिडक़ी-दरवाजों को खोलकर सुबह 9.30 बजे चर्च की प्रार्थना सभा शुरू हुई। दोपहर 12 बजे तक यहां गुल रही बिजली नहीं आई।

Leave a Comment