एनटीपीसी रिहंद की टीम ने जीता अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का खिताब
बीजपुर- एनटीपीसी रिहंद में आयोजित अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य समापन शनिवार को संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 17 से 22 मार्च 2025 तक चली, जिसमें एनटीपीसी रिहंद, विंध्याचल, सिंगरौली, टांडा, ऊंचाहार, दादरी और मेजा की टीमों ने प्रतिभागिता की । 21 मार्च को आयोजित सेमीफाइनल मुकाबलों में विंध्याचल एवं मेजा और रिहंद एवं टांडा के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला, जिसमें विंध्याचल और रिहंद की टीमें विजयी होकर फाइनल में पहुँचीं। फाइनल मुकाबले में एनटीपीसी रिहंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री अनिल श्रीवास्तव नें विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नें अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के कौशल को निखारते हैं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।