OPPO Reno13 Series जल्द ही होगा लोंच एक नया धमाका
OPPO Reno13 Series इसे सबसे पहले ब्रांड (brand) की होम मार्केट चाइना में उतारा जाएगा जो बाद में World के अन्य देशों (countries) में दस्तक देगी। इस सीरीज़ के तहत Oppo Reno 13 5G and Reno 13 Pro 5G फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं अब डेब्यू से हफ्ताभर पहले वनिला मॉडल OPPO Reno 13 5G को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है जहां लॉन्च से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।
processor:
पिछले दिनों सामने आए लीक्स के मुताबिक, oppo reno 13 pro smartphone 4नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक के डाइमेंशन 9300 ऑक्टा-कोर processor पर लॉन्च किया जा सकता है जो 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड (Speed) पर चलेगा।
Screen:
लीक से पता चलता है किreno 13 pro smartphone 6.83 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह 1.5K रिजॉल्यूशन वाला display हो सकता है। लीक के मुताबिक, Mobile में क्वाड कर्व्ड स्क्रीन पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके ऊपर इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (display fingerprint sensor) तकनीक भी मिलेगी।
Memory:
OPPO Reno 13 Pro को 16GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। 1TB स्टोरेज वाला यह Mobile का सबसे बड़ा मॉडल होगा। दूसरी ओर, रेनो 13 प्रो के सबसे छोटे बेस वेरिएंट में 12GB रैम + 256GB storage देखने को मिल सकती है।
Camera:
photography के लिए OPPO Reno 13 Pro triple rear camera सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक, इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (Megapixel) का मुख्य सेंसर + 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस + 8 मेगापिक्सल का ultra-wideएंगल लेंस होगा। सेल्फी और video calling के लिए रेनो 13 प्रो 50 मेगापिक्सल का फ्रंट camera सपोर्ट करेगा।
Battery:
लीक में फिलहाल reno 13 pro की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह बताया गया है कि मोबाइल वायरलेस चार्जिंग (mobile wireless charging )तकनीक से लैस होगा। दूसरी ओर, इन दिनों लॉन्च हो रहे फ्लैगशिप smartphones को देखते हुए, ओप्पो रेनो 13 प्रो में 6,000mAh तक की Battery होने की उम्मीद की जा सकती है।
Waterproof Phone:
Oppo Reno 13 Pro is IP69 रेटिंग के साथ launch किया जा सकता है। इससे फोन की वॉटरप्रूफिंग और डस्टप्रूफिंग का पता चलता है। गौरतलब है कि मौजूदा Oppo Reno 12 Pro IP65 rating पर आया था जो कि रेनो 13प्रो से काफी कम है।