स्पीकर पर आम सहमति बनाने के लिए भाजपा आखिर तक लगाएगी जोरइधर, चुनाव की भी तैयारी
नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार को होगा। इससे पहले अध्यक्ष के नाम का मंगलवार को नामांकन से खुलासा होगा। वहीं संसदीय परंपरा निभाने के लिए एनडीए के प्रमुख घटक भाजपा इस पद के लिए सर्वसम्मति बनाने का प्रयास कर रही है। हालांकि कांग्रेस ने परंपरा का हवाला देते हुए डिप्टी स्पीकर का पद मांग लिया है। वहीं, अधिकांश विपक्षी दलों ने अब तक पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा हर हाल में स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहती है। राजनाथ सिंह को सर्वसम्मति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय से मुलाकात कर चुके हैं। इन मुलाकातों पर किसी ने अब तक बयान नहीं दिया है। कांग्रेस के सूत्र चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सर्वसम्मति की परंपरा में विपक्षी दल को डिप्टी स्पीकर देने की बात जरूर कह रहे हैं।
यदि लोकसभा अध्यक्ष को लेकर सर्वसम्मति नहीं बनती है तो विपक्ष की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने की स्थिति के लिए भी भाजपा तैयार दिख रही है। राजनाथ सिंह और अमित शाह एनडीए के एक-एक दल से संपर्क कर उनका समर्थन हासिल कर रहे हैं। वैसे भी एनडीए के पास सदन में पर्याप्त संख्या बल हासिल है।