Petrol-Diesel Price Today: बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम,जाने ताजा रेट

By Ramesh Kumar

Published on:

Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के कीमत में कोई बड़ा बदलाव तो देखने को नहीं मिला है. लेकिन कहीं-कहीं पर पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल आया है. तो कहीं गिरावट भी आई है. तो आईए जानते हैं क्या है पेट्रोल- डीजल का ताजा दाम-

यह भी पढ़े:सिंगरौली न्यूज : रिहायसी इलाकों से हा रहा अमलोरी का कोयला परिवहन,कार्यवाही के बावजूद नहीं सुधरे हालात,

पेट्रोल-डीजल की ताज़ा कीमत (Petrol-Diesel Price Today)-

शहर  पेट्रोल डीजल
बेंगलुरु 101.94 ₹/L 87.89 ₹/L
दिल्ली 96.72 ₹/L 89.62 ₹/L
पटना 107.24 ₹/L 94.04 ₹/L
भोपाल 108.48 ₹/L 93.75 ₹/L
इंदौर 109.10 ₹/L 94.34 ₹/L

 

घर बैठे कीमत चेक कर सकते हैं-

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या एक एसएमएस भेजना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं और अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े:IAS Interview Question: ऐसा कौन सा जिव है जो लगातार तीन साल तक सोता है?

Leave a Comment