PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के घोसी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवार ने पूर्वांचल को माफिया क्षेत्र बना दिया. इसे अभाव, बेबसी, गरीबी का क्षेत्र बना दिया गया है. लेकिन 10 साल पहले से देश का प्रधानमंत्री चुना जा रहा है–PM Modi
सात साल से पूर्वांचल ही यूपी का मुख्यमंत्री चुन रहा है, इसलिए सबसे खास है पूर्वांचल. पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने साजिश के तहत पूर्वांचल को हमेशा पिछड़ा रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस क्षेत्र से गद्दारी की, जिन्होंने आपके घरों में आग लगा दी, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा कर लिया, जिन्होंने माफिया के लिए आंसू बहाए, ऐसे लोगों को अब पूर्व में पैर रखने की इजाजत नहीं है।
2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. उन्होंने कहा कि भारत ऐसी मजबूत सरकार बनाएगा, ऐसा मजबूत प्रधानमंत्री बनाएगा, जिसकी गूंज दुनिया के हर देश में सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि जो लोग यहां पहली बार मतदाता हैं उन्हें शायद सपा का 2012 का घोषणापत्र याद नहीं होगा. 2012 में सपा ने अपने घोषणापत्र में साफ लिखा था कि जैसे बाबा साहब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया था, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा. यह संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन भारतवासियों को इसकी परवाह नहीं है |
INDI चाहता है कि राम मंदिर पर फैसला पलटा जाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त ये मंदिर जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था इतने बड़े मोड़ पर आ गई तो ये राम मंदिर को लेकर गाली-गलौज करने लगे, इसमें खामियां निकालने लगे | ये लोग राम मंदिर से बहुत नाराज हैं. ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा जाए, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा जाए……