Teachers Day के दिन शिक्षक की खुली पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By News Desk

Published on:

Teachers Day के दिन शिक्षक की खुली पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ADS

Teachers Day : एक टीचर ने अपने पद को कलंकित करते हुए नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ जैसी गंदी हरकत की। आरोपी टीचर ने क्लास में अश्लील वीडियो दिखाकर अंदरूनी अंगों से छेड़छाड़ की। यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है। आरोपित शिक्षक शिव विशाल नामदेव (58) चुकान गांव का है। जिसे बुधवार शाम हुई शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Accident News : MP के प्रदीप समेत चार जवानों की सड़क हादसे में मौत

यह मामला 20 से 24 अगस्त के बीच संकुल केंद्र मलगा अंतर्गत सरकारी स्कूल में घटी है। यहां पदस्थ शिक्षिका चार दिनों के लिए भोपाल में प्रशिक्षण के लिए गई हुई थीं। तो प्राथमिक पाठशाला सैतिनचुआ के शिक्षक शिव विशाल नामदेव को स्कूल में चार दिनों के लिए भेजा गया था। लेकिन यहां आकर शिक्षक ने घिनौनी हरकत की।

Teachers Day पर सामने आई शिक्षक की हरकत

जब स्कूल टीचर वापस आई तो लड़कियाँ पूरी बात बताई। वहीं फिर यह बात माता-पिता तक पहुंचती है, तो वो रामनगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बुधवार रात करीब 9 बजे आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, एसटीएससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment