प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएँ दी ।
New Delhi, November 5 (: (IANS) : प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों (countrymen) को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) और देव दीपावली (Dev Diwali) की शुभकामनाएँ दीं।
अपने आधिकारिक (official) ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक संदेश में, श्री मोदी ने कहा, “देश में मेरे सभी परिवारजनों (all family members) को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ (best wishes) । भारतीय संस्कृति (indian culture) और आध्यात्म से जुड़ा यह दिव्य अवसर (divine opportunity) सभी के जीवन में सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य (good health) और शुभता लाए। दान, आरती और पूजा (Prayer) से जुड़ी हमारी यह पवित्र परंपरा (sacred tradition) सभी के जीवन को प्रकाशित (published) करे।”







