94 परीक्षा केन्द्रो में होगी बोर्ड परीक्षा, कल से शुरू होगा प्रशिक्षण
रीवा, 15 फरवरी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओ को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.
बोर्ड परीक्षाओ को लेकर मऊगंज एवं रीवा को मिलाकर 94 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जहा 10 वीं की परीक्षा में 31265 एवं 12 वीं की परीक्षा में 23783 परीक्षार्थी बैठेगे. वही दोनो जिलो को मिलकर 2143 पर्यवेक्षक बनाए गए है. बोर्ड परीक्षा को लेकर रीवा और मऊगंज को मिलाकर 9 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें में 6 और मऊगंज में तीन, वही संवेदनशील पांच केन्द्र है. जिसमें चार रीवा में और एक मऊगंज में, परीक्षा को लेकर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष का प्रशिक्षण 17 फरवरी से 20 फरवरी तक होगा. जहा कलेक्ट्रेट में परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. यदि कोई प्रशिक्षण में उपस्थित नही होता तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी.
नकल पर नकेल लगाने के लिये उडऩदस्ता दल गठित किया गया है, जो नकल पर नजर रखेगे. 10 वीं की परीक्षा में रीवा में सबसे ज्यादा 23798 परीक्षार्थी बैठेगे. जबकि मऊगंज में 7467 परीक्षार्थी शामिल होगे. इसी तरह 12 वीं की परीक्षा में रीवा में 18844, मऊगंज में 4939 परीक्षार्थी शामिल होगे. पर्यवेक्षक रीवा में 1651, मऊगंज में 492 बनाए गए है. इसी तरह परीक्षा केन्द्र 71 रीवा में और 23 मऊगंज मेें बनाये गये है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गोपनीय सामग्री का वितरण मार्तण्ड क्रमांक एक से किया जायेगा. परीक्षा को लेकर तमाम तैयारी में शिक्षा विभाग लगा हुआ है. किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है.