rewa news , कमिश्नर बीएस जामोद ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सितलहा के प्रभारी प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी मूल पद व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं. यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत की गई है.
निलंबन अवधि में श्री त्रिपाठी का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा रहेगा. उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. प्रभारी प्राचार्य श्री त्रिपाठी को शासकीय हाईस्कूल जवा में एक प्रकरण की जाँच के लिए भेजा गया था. इस स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल के साथ कथित रूप से श्री त्रिपाठी द्वारा मारपीट की गई. इसके वायरल वीडियो की जाँच किए जाने पर श्री त्रिपाठी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए. जिला शिक्षा अधिकारी रीवा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन की कार्यवाही की गई है.