Rewa News: आर्केस्ट्रा में विवाद, दो युवकों को वाहन से कुचला

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

आर्केस्ट्रा में विवाद, दो युवकों को वाहन से कुचला

Rewa News: Rewa में आर्केस्ट्रा देखने में विवाद में बदमाशों ने दो युवकों को कार से कुचल दिया। घटना हनुमना Station क्षेत्र के Barahi village की है। रविवार रात आर्केस्ट्रा में विंध्यवासिनी गुप्ता और राजू बहेलिया के बीच मारपीट हुई। राजू भाग गया और कुछ देर बाद कार से साथियों को लेकर लौटा। सड़क किनारे खड़े विंध्यवासिनी और आकाश दुबे को कुचलते हुए घसीतला ले गया। घायल युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

Leave a Comment