Rewa news : बोनी के समय किसानो को खाद नही मिल रही और सरकार बना रही बहाना: सिंघार

By Awanish Tiwari

Published on:

बोनी के समय किसानो को खाद नही मिल रही और सरकार बना रही बहाना: सिंघार

rewa news :   म.प्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि इस समय बोनी का समय चल रहा है और किसानो को खाद-बीज नही मिल रहा है, सरकार केवल बहाने बना रही है. श्री सिंघार शनिवार को अल्प प्रवास पर रीवा सर्किट हाउस पहुंचे. जहा उन्होने पत्रकारवार्ता के दौरान सरकार पर निशाना साधा.

उन्होने कहा कि 16 दिसम्बर से शुरू होने वाली विधानसभा में इनका घेराव किया जाएगा. कई मुद्दो को लेकर सवाल उठाए जाते है लेकिन सरकार जवाब नही देती, सरकार नही चाहती की सदन विधिवत चले. सिंगरौली जिले में व्यापक प्रदूषण है, लोग वहां से पलायन तक कर रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां खदानें तो रहेंगी परंतु आदमी नहीं रह पाएंगे. यही स्थिति रीवा की भी है, जहां उद्योग-धंधों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. श्री सिंघार ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लोगों को अस्पताल में दवाएं तक नहीं मिल रही हैं. सीतापुर उद्वहन सिंचाई योजना अधूरी है, किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह योजना 470 करोड़ की है, सरकार कर्ज ले रही है लेकिन विकास नहीं हो रहा है.

धान का मूल्य 31सौ रुपए प्रति क्विंटल किया गया था परंतु अब जब खरीदी शुरू हुई तब 23सौ रुपए किया जा रहा है. सरकार किसानों, युवाओं एवं आम लोगों को गुमराह कर रही है. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होने कई सवाल उठाए और कहा कि रीवा में कोरेक्स की बिक्री तेजी से हो रही है, युवाओं का बुरा हाल है. पुलिस प्रशासन सरकार के दबाव में एक तरफा काम कर रही है. पत्रकार-वार्ता में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मऊगंज के महादेवन की घटना पर कहा कि भाजपा सरकार के विधायक धार्मिक उन्माद फैलाने का काम रहे हैं. भाजपा सरकार में अपराधी और अपराध बढ़े हैं. सिंगरौली तक बनने वाली सडक़ पर उन्होंने कहा कि सडक़ पूरी तरह से अधूरी है, कार्य नहीं हो रहा है, वहीं सरकार लगातार कर्ज लेकर प्रदेश को डुबो रही है.

Leave a Comment