REWA NEWS : दिनदहाड़े रीवा में चली गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

Share this

REWA NEWS ,  शांति का टापू रीवा धीरे-धीरे अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. आईजी, डीआईजी मुख्यालय होने के बावजूद यहा तेजी से अपराध पैर पसार रहा है. अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से असफल है. सिविल लाइन थाना अन्तर्गत संतोष डीजल पडऱा में आज दिनदहाड़े दो युवको पर गोली चलाई गई, लेकिन दोनो बच गये. इस घटना के बाद हडकम्प मच गया और आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंची. आरोपियों के तलाश में अलग-अलग टीम बनाई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पडऱा स्थित संतोष डीजल पम्प के पास पेट्रोल भराने मोटर साइकल से तीन दोस्त पहुंचे. उसी समय आरोपी नितिन मिश्रा पहुंचा और गाली गलौज करते हुए फायर कर दिया. पहला फायर अंकुश दुबे पर किया और दूसरा फायर जतिन शुक्ला उर्फ सानू पर किया, दोनो बच गये. ऐसा कहना प्रत्यक्षदर्शी अंकित पाण्डेय का है जो कि अपने दोनो दोस्तो के साथ पेट्रोल पम्प पहुंचा था और सडक़ पर खड़ा था तभी आरोपी नितिन ने गोली चलाई. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है.

साथ ही स्थानीय लोगो से भी पूंछताछ की गई. बताया गया है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली चलने की बात सामने आ रही है. सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू का कहना है कि मौके पर पुलिस पहुंची थी और गोली चलने की जांच की जा रही है. गोली मारने की बात सामने आई है, साक्ष्य अभी जुटाए जा रहे है. साथ ही जो आरोपी है उसे पकडऩे के लिये टीम बनाई गई है.

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment