रीवा/चाकघाट: मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित नगर परिषद चाकघाट का क्षेत्र अब नशा कारोबारी के हवाले होता जा रहा है. जहां एक और मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने एवं नशे से बर्बाद हो रहे युवा पीढ़ी के जीवन संवारने में लगे हैं वहीं मध्य प्रदेश की सीमा से ही अवैध नशा का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश की सीमा से लगे प्रयागराज क्षेत्र से जहां एक और कोरेक्स, स्मैक, गांजा, अवैध शराब की सप्लाई चाकघाट नगर एवं आसपास के गांवों में हो रही है. नगर क्षेत्र में कई जगह अवैध रूप से शराब की दुकान खुलेआम चल रही है. जगह-जगह शराब की बिक्री हो रही है.
स्मेक, गांजा कोरेक्स जैसे घातक नशे के समान जितनी सरलता और सहजता से चाकघाट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध है शायद अन्य कहीं ऐसा न होता हो. जहां एक और शासन का यह निर्देश है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से आधा किलोमीटर की भीतर शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए लेकिन चाकघाट में इस नियम को बलाए ताक रख सडक़ के किनारे अवैध रूप से शराब की दुकानें संचालित की जा रही है. आरोप है कि नगर में जहां एक और शासन से मान्यता प्राप्त शराब की दुकान नियम विरुद्ध चल रही हैं वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई ऐसी दुकाने हैं जहां पर शराब गांजा कोरेक्स आदि नशे की सामग्री खुले आम बेची जा रही है.
हालांकि चाकघाट पुलिस द्वारा इस पर कार्यवाही करने का जो प्रयास किया गया है वह अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है. किस दबाव अथवा किस प्रभाव में नशे के विरुद्ध कोई अभियान नहीं चल रहा है? यह चिंतनीय विषय है. जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला जी से चाकघाट क्षेत्र के नागरिकों की अपील है कि चाकघाट में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाए.
इस नगर में नशाखोरी के चलते जहां एक और युवा पीढ़ी अपने जीवन से हाथ धो रहा है वही उनके परिवारजन गरीबी लाचारी की जीवन जीने के लिए बाध्य हो रहे हैं. नगर के गौरा रोड मोहल्ले में शराब के सेवन एवं शराब के कारण उत्पन्न विवाद के चलते अब तक कई युवाओं ने मौत को गले लगा लिया है. चाकघाट में जुआ का कारोबार फिर से बढ़ रहा है. इसके पूर्व महिला थाना प्रभारी की उपस्थिति में जहां चाकघाट के जुआ अड्डे पर रोक लगाया गया था अब फिर से जुआ अड्डा चालू हो रहा है और इसमें दूर-दूर से आ रहे जुआडिओं के द्वारा जुआ खेला जाता है और उसके बाद विभिन्न अपराध वहीं से प्रारंभ हो जाता है. चाकघाट नगर में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार को देखते हुए यहां गोपनीय जांच एवं अभिलंब कार्यवाही की आवश्यकता है