Rolls Royce दुनिया की सबसे महंगी कार, देखें कीमत और स्पीड

Share this

Rolls Royce : आपने अक्सर सुना होगा कि लग्जरी कारों की कीमत करोड़ों रुपये होती है। Rolls Royce दुनिया की सबसे महंगी कार लेकर आई है। जिसका नाम आर्केडिया ड्रॉपटेल रखा गया। इसका नाम निर्माता द्वारा ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया गया है। इसे तैयार करने के लिए सैंटोस स्ट्रेट ग्रीन शीशम दृढ़ लकड़ी का उपयोग किया है।

Rolls Royce की कीमत

इसमें इस्तेमाल होने वाली लकड़ी एक अनोखी प्रजाति की लकड़ी है। इस कार को बनाने में Rolls Royce को 8,000 घंटे से अधिक का समय लगा। रोल्स रॉयस अर्काडिया ड्रॉपटेल की कीमत 256.94 करोड़ रुपये है। इस कीमत के बाद यह दुनिया की सबसे महंगी कार है। वहीं इससे पहले रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल थी। जिसकी कीमत 249.48 करोड़ रुपये थी।

Also Read : घर बैठे कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें PAN Card, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Rolls Royce के इंजन और स्पीड

अर्काडिया ड्रॉपटेल में 6.75 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है। यह दमदार इंजन 593 bhp की पावर और 840 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार महज 5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment