Agra: आगरा में जूता व्यापारियों के ठिकानों पर 80 घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड में 57 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ की ज्वेलरी बरामद

By Ramesh Kumar

Published on:

Agra: आगरा में जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी, 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद, 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से बरामद, 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद वहीं तीनों जूता व्यापारियों (Shoe traders) के यहां से एक करोड़ की ज्वैलरी मिली है और 30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी की बरामद–Agra

ये भी पढ़े :Bajaj Qute: 45 kmpl का माइलेज देने वाली नई बजाज Qute हुई लॉन्च, जाने कीमत

बीते 10 सालों में आयकर विभाग की यह सबसे सफल कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें नगदी के साथ पर्ची कारोबार सिस्टम का खुलासा हुआ, वहीं जूता कारोबार में अलग अलग तरीके से चल रही टैक्स की चोरी की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़े :Chanakya Niti: जीवन में सबसे बड़ा शिक्षक समय है, यह हम सभी को बहुत कुछ सिखाती है…

Leave a Comment