Sariya Cement Price 2024: सरिया और सीमेंट के कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने आज का ताजा रेट

By Ramesh Kumar

Published on:

Sariya Cement Price 2024

Sariya Cement Price 2024: आज के समय में ज्यादातर लोग अपने लिए घर बनाने के बारे में सोचते हैं। जिसके लिए उन्हें सरिया और सीमेंट (rebar and cement) की आज के रेट के बारे में जानकारी प्राप्त अवश्य कर लेनी चाहिए। ताकि उनके पास किसी भी प्रकार की खरीदारी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को देखने के लिए कोई हो। तो आइए इस जानकारी के माध्यम से सीमेंट की आज की कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करें–Sariya Cement Price 2024

सरिया का ताजा कीमत (latest price of rebar)

चेन्नई में सरिया की कीमत  ₹45,000 से ₹48,000

कोलकाता में सरिया की कीमत  ₹42,000 से ₹46,000

दिल्ली में सरिया का रेट ₹43,000 से ₹48,000

मुंबई में सरिया की कीमत  ₹48,000 से ₹51,000

सीमेंट के ताजा रेट (latest cement rates)

अल्ट्राटेक (UltraTech) – ₹380 से ₹400

ACC – ₹360 से ₹380

अंबुजा (Ambuja) – ₹370 से ₹390

सरिया और सीमेंट की कीमतों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहता है | कुछ माह पहले ही सरिया और सीमेंट के रेट बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे | लेकिन फिर धीरे-धीरे सरिया और सीमेंट के रेट बढ़ते गए | ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर घर का काम शुरू कर दें —–

ये भी पढ़े :T20 world cup: मार-मारकर उड़ाते हैं गेंदबाजों के होश, टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय बल्लेबाज के नाम है बेस्ट स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड

Leave a Comment