निवर्तमान कलेक्टर को महाविद्यालय परिवार ने दी विदाई
Satna News: सतना जिले के निवर्तमान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने कैरियर में एकाग्र होकर प्रयास करने से निश्चित सफलता मिलती है। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस(Prime Minister’s College of Excellence) शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के प्राचार्य, प्राध्यापक और एनएसएस(nss) सहित छात्र-छात्राओं ने निवर्तमान कलेक्टर को भावभीनी विदाई दी।
कलेक्टर अनुराग वर्मा(Collector Anurag Verma) के कार्यकाल और उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए प्राचार्य डॉ. एससी राय(Principal Dr. SC Rai) ने कहा कि जिला प्रशासन(district administration) की बैठकों में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कलेक्टर के रूप में अनुराग वर्मा ने महाविद्यालय के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होकर छात्रों का मनोबल बढाया और उन्हें आगे बढने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ. क्रांति मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कैरियर के साथ ही एनएसएस(nss) के रूप में समाज सेवा के क्षेत्र में अथवा शासकीय जागरूकता के कार्यक्रमों में कलेक्टर अनुराग वर्मा(Collector Anurag Verma) ने हर कार्यक्रम में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया।
Collector के मार्गदर्शन में कॉलेज भवन में छात्र सुविधाओं के अनेक कार्य किये गये। महाविद्यालय की अंकुर वाटिका में शुभारंभ अवसर पर पौधा भी लगाया। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए यूपीएससी/पीएससी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के गुर के साथ कैरियर के अवसरों की जानकारी भी दी। उन्होंने इस अवसर पर अंकुर वाटिका(Ankur Vatika) में पौध रोपण किया तथा उत्कृष्ट कार्य(excellent work) हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी भास्कर चौरसिया(Program Officer Bhaskar Chaurasia), गरिमा सिंह, गोहर खान, नवीन कुमार, अभिनाथ सिंह, राष्ट्रपति से पुरूस्कृत अर्चना कुशवाहा, दल नायक अतुल पाण्डेय, ज्योति कुशवाहा, परेड कमांडर उषा बसोर भी उपस्थित रहे