सतना न्यूज़ . शहर के टिकुरिया टोला स्थित आशा एंड आशा ट्रेडर्स में बुधवार को वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर पतंजलि फूड लिमिटेड की ओर से कानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स की टीम ने पुलिस के साथ दबिश दी। यहां बडे पैमाने पर पतंजलि फूड लिमि. (फार्मली एस रुचि सोया) कंपनी के ब्रांड रुचि स्टार व महाकोश के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलता जुलता फर्जी नाम ऋषि स्टार और महाकासी का इस्तेमाल कर सोया ऑयल के पैकेट, लेवल और कच्चा माल बरामद किया गया। पुलिस के साथ पहुंची टीम ने इन्हें सीज कर दिया है।
अब आशा एंड आशा कंपनी और उसके संस्थापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। दरअसल, सतना शहर में ऐसा फर्जीवाड़ा होने की जानकारी पतंजलि कंपनी को मिली थी।
शिकायत में यह जानकारी सामने आई थी कि आशा एंड आशा ट्रेडर्स द्वारा पतंजलि के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर बुधवार को पतंजलि की क़ानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स के वकील नम्रता जैन, विजय सोनी ने स्थानीय पुलिस के साथ वाणिज्यिक न्यायालय, दिल्ली के आदेश पर सबधित फैक्ट्री और गोदाम पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान नक़ली ब्रांड ऋषि स्टार और महाकाशी का रिफाइंड सोयाबीन ऑयल एवं काफ़ी मात्रा में कच्चा माल, लेवल और पैकेजिंग आइटम जब्त किया गया।
मचाया हंगामा ; सतना न्यूज़
पुलिस के साथ कानूनी फर्म की टीम आशा एंड आशा ट्रेडर्स पहुंची तो उसके संचालक ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने लॉ कंपनी के वकीलों के साथ भी अभद्रता की। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण बाद में शांत हो गया।
विक्रय पर लगाई गई रोक
लॉ फर्म की वकील नम्रता जैन ने बताया कि कोर्ट ऑर्डर के बाद अब सतना के इस मिस ब्रांड ऋषि स्टार और महाकाशी नाम का रिफाइंड आयल का ख़रीदना, स्टॉक में रखना, बेचना, मार्केटिंग व विज्ञापन करना न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा। उसके ख़लिाफ़ क़ानूनी कारवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : सिंगरौली न्यूज़ : गल्ला लेकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
ये भी पढ़े : Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की रेट में आया उतार- चढ़ाव… जाने आज का ताजा दाम