Satna News: बैंक वापस नहीं लौटा तो ग्रामीण करेंगे चक्काजाम

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की समाधान की मांग

Satna News: पिछले लगभग 50 years से संचालित होती आ रही बैंक का शाखा(branch) कुछ माह पहले स्थानांतरित करते हुए 50 कमी दूर(50 km  away) ले जाई गई. इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीण अब इस कदर आक्रोशित होते जा रहे हैं कि उनके द्वारा अब चक्काजाम करने की चेतावनी दे दी गई है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर उनकी समस्या का सामाधान दिलाए जाने की मांग की है.
जिले(districts) की गोपालपुर, कौंहारी और जवारिन ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर(Collector) के नाम ज्ञापन भेजते हुए अपनी समस्या का समाधान दिलाए जाने की मांग की गई है.

ग्रामीणों(villagers) के अनुसार ग्राम कौंहारी में पिछले लगभग 50 वर्षों से पहले इलाहाबाद बैंक(Allahabad Bank) और अब इंडियन बैंक की खाखा संचालित होती आ रही था. लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को सूचित किए बिना ही एक ऐसा फैसला ले लिया. जिससे ग्रामीणों की समस्या कई गुना अधिक बढ़ गई. बैंक प्रबंधक द्वारा कुछ माह पहले ही इंडियन बैंक(Indian Bank) की कौंहारी शाखा को स्थानांतरित करते हुए सिंहपुर ले जाया गया.

जिसके चलते ग्रामीणों की बैंक से दूरी बढक़र 50-80 km तक हो गई. लिहाजा अपने छोटे-छोटे काम के लिए भी ग्रामीणों को लंबू दूरी तय कर बैंक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है कि इंडियन बैंक की शाखा(Indian Bank branch) को कौंहारी में वापस लाया जाए. इसके साथ ही Indian Bank के उक्त शाखा प्रबंधक का तत्काल हटाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे आने वाले समय में इस तरह की गलती न होने पाए. इसी कड़ी में ग्रामीणों(villagers) द्वारा इस बात की चेतावनी भी दी गई है कि यदि 25 जनवरी की सुबह 9at o’clock तक उनकी मांगे लिखित तौर पर पूरी नहीं होंगी तो सरपंच और ग्रामीण(Sarpanch and villagers) मिलकर कलिंजर से पहाड़ीखेरा नागौद रोड पर चक्काजाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे

Leave a Comment