Satna News: आर टी ओ ने बस पर लगाया 2 लाख का जुर्माना

By Awanish Tiwari

Published on:

आर टी ओ ने बस पर लगाया 2 लाख का जुर्माना

Satna News: परिवहन अधिकारी सतना संजय श्रीवास्तव(Transport Officer Satna Sanjay Srivastava) ने बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार चेकिंग अभियान(checking campaign) चलाया गया जिसमे सतना से नागौद, सिंहपुर, कोठी में मय स्टॉफ चेकिंग(staff checking) कि गई जिसमे 07 वाहनों में आंशिक कमिया पाए जाने से 14000 रूपये और 3 वाहनों से 214783 रुपये tax वसूल किया गया।

कुल 10 वाहनों से 228783 रूपये राजस्व वसूल किया गया।

Leave a Comment