Scientific Fact: आखिर क्यों कुत्ते करते है, बाइक और कार का पीछा, जानकर रह जायेगें हैरान

By Ramesh Kumar

Published on:

Scientific Fact

Scientific Fact: आपने कई बार देखा होगा कि आप भाई क्या कर चला रहे हैं या फिर कोई दूसरा व्यक्ति बाइक (Bike) या कार (car) चला रहा है. तभी उसके पीछे अचानक से कुत्ता (Dog) दौड़ने लगता है और पीछा करता है तो आज हम जानेंगे इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण (scientific reasons) क्या है.(Scientific Fact)

यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: एक लड़की का जन्म 1950 में हुआ था, और उसकी मृत्यु 1960 में हुई, जब उसकी मृत्यु हुई तो वह 20 वर्ष की थी।

साइंस कहता है कि कुत्ते के इस व्यवहार के पीछे बहुत ही रहस्य है. कुत्ता आपकी बाइक के टायर उनके निशाने पर हैं आपकी कर के टायरों से आने वाले उन कुत्तों की गंध के कारण वह आक्रामक हो जाते हैं कुत्तों की सूघने की क्षमता बहुत ही ज्यादा तेज होती है.

इसलिए कुत्ते दूसरे कुत्ते की गंध (smell) बहुत जल्दी पहचान लेते हैं आमतौर पर कुत्ते गाड़ी के टायरों पर पेशाब कर देते हैं ताकि दूसरे कुत्ते उनके इलाके में ना आ सके जब कुत्ता कर के टायर से दूसरे कुत्ते के पेशाब को सुघता है, तो पीछा करता है. तो जब आप अपनी कर की स्पीड बढ़ाते हैं. तो कुत्ते और भी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं इससे कई बार हादसा भी हो जाता है. दरअसल कुत्ते अक्सर उन गाड़ियों के पीछे भी भागते हैं जिनमें उनका कोई साथी कभी घायल हुआ हो या किसी दुर्घटना में उनका कोई साथी मर गया हो अगर आपके क्षेत्र में और कुत्ते किसी बहन का पीछा कर रहे हैं तो आप यह समझ सकते हैं कि यह आपके क्षेत्र का वहां नहीं है.

यह भी पढ़े:IAS Interview Questions:₹5 में क्या खरीदा जा सकता है जिससे पूरे गांव की भूख मिट जाए?

Leave a Comment