सीधी खबर: सीधी SP ने तीन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है, दो महिला उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है.।
सीधी। सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने तीन थाना प्रभारियों को बदल दिया है जिसमें से अमिलिया थाना की कमान कार्यवाहक निरीक्षक राजेश पांडेय को सौंप दी है तथा बहरी थाना की जिम्मेदारी निरीक्षक राकेश बैश को दी है.
तथा बहरी थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक रीता त्रिपाठी को महिला थाना की जिम्मेदारी सौंपी है। वही उपनिरीक्षक पूनम सिंह को महिला थाना से चुरहट थाना में एवं मोनिका पांडेय को चुरहट थाना से कोतवाली में पदस्थ किया गया है।