Share this
sidhi news : साप्ताहिक जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायतें
सीधी :आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार दिनांक 03 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जन सुनवाई की गयी। जन सुनवाई मे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिकायतकर्ता पुलिस कार्यालय में आये थे, अधिकांश शिकायतें जमीन सम्बंधी विवाद, मारपीट तथा सायबर अपराध से सम्बंधित शिकायतें थी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शिकायतकर्ताओं को शीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण समय सीमा मे करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों/राजपत्रित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।