SINGRAULI : दिनदहाड़े कट्टा और चाक़ू के दम पर लूट का प्रयास, चाकू से किया हमला ,कट्टा छोड़कर भागे बदमाश ,

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

SINGRAULI : दिनदहाड़े कट्टा और चाक़ू के दम पर लूट का प्रयास, चाकू से किया हमला ,कट्टा छोड़कर भागे बदमाश

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बलियरी रोड गनियारी में अज्ञात बदमाशों के द्वारा कट्टा और चाकू के दम पर स्कूटी सवार व्यक्ति से लूटपाट करने का प्रयास किया गया ,जब बदमाश  लूटपाट में सफल नहीं हुए तो गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन गोली भी नहीं चल सकी तब चाकू निकाल कर बदमाशों के द्वारा स्कूटी सवार व्यक्ति  को पकड़ कर मारने लगे तब अचानक  पकड़ जाने के डर से बदमाश अपनी बाइक को छोड़कर स्कूटी सवार व्यक्ति की स्कूटी लेकर फरार हो गए .

जानिए  विस्तार से

यह पूरा घटना कोतवाली थाना अंतर्गत बलियारी रोड गनियारी का है आस पास के लोगो द्वारा बताया गया जानकारी के मुताबिक नेहा एंटरप्राइजेज में काम कर रहे मुनीम मुन्ना शुक्ला गोदाम से लगभग 3.50 लाख  रुपए लेकर ऑफिस लिए जा रहे थे उसी दरमियान अचानक से बाइक सवार तिन बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल से आकर हमला किया गया हमले के वजह से स्कूटी से निचे गिर गए मुन्ना शुक्ला .बदमाशों के द्वारा मुनीम के पास रखे पैसे को लूटने का प्रयास किया गया लेकिन मुनीम  मुन्ना शुक्ला ने पैसे को नहीं छोड़ा बदमाश  जब पैसे नहीं लूट सके तो गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन कट्टा से गोली नहीं चल सकी कट्टा को वहीँ फेक दिया . तब अचानक चाकू निकाल कर हमला करने लगे मुन्ना शुक्ला घायल हो गए  .अचनाक बदमाश पकडे जाने के डर से अपनीं मोटरसाइकिल छोड़  मुनीम मुन्ना शुक्ला की स्कूटी ले कर फरार हो गए .

पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी लगी मौके पर पहुँच कर घायल मुनीम मुन्ना शुक्ला को ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया .पुलिस अभी तक कुछ बताने से बच रही है .

 

Leave a Comment