SINGRAULI BJP NEWS : नये साल में बीजेपी जिलाध्यक्ष का होगा ऐलान

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

SINGRAULI BJP NEWS ; नये साल में बीजेपी जिलाध्यक्ष का होगा ऐलान

अब पैनल में नाम शामिल कराने की शुरू हुई कवायदे, कई दावेदार भोपाल में अपने नेताओं के यहां लगा रहे परिक्रमा

सिंगरौली । भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के जिलाध्यक्ष की घोषणा अब नये साल 2025 के प्रथम सप्ताह में किये जाने की संभावना बढ़ गई है। जबकि पहले अनुमान था कि जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान 30 दिसम्बर के पहले हो जाएगा।

दरअसल भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए एक अनार सौ बीमार की कहावत यहां चरितार्थ हो रही है। करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी सिंगरौली के पदाधिकारियों ने अपना-अपना दावा टोकते हुये शीर्षनेताओं के यहां परिक्रमा कर रहे हैं। वही बीजेपी कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने बिना संगठन के दायित्व के भी जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी किया है और कुछ उम्रदराज 60 साल पार हैं। फिर भी अध्यक्ष पद के दौड़ में हैं। बीजेपी का प्रदेश एवं केेन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन उम्रदराज दावेदार नेताओं को कितना तर्जीह देते हंैं यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। लेकिन अब तय हो गया है कि जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान नये साल जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में कर दिया जाएगा। बीजेपी के तहखाने में ऐसी चर्चाएं भी हैं। जबकि अभी तक आशाएं थी कि 31 दिसम्बर तक अध्यक्ष के पद के नाम का ऐलान हो जाएगा। परन्तु अब भाजपा के प्रदेश निर्वाचन की बैठक भी नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि अब संभवत: प्रदेश निर्वाचन कमेटी की बैठक होगी और इसके बाद पैनल तैयार किया जाएगा। पैनल में तीन नाम शामिल होंगे।

साथ ही नये जिलाध्यक्षों के प्रस्ताव का प्रारूप नौ बिन्दुओं के आधार पर तैयार किया है। जिसमें नाम, जन्म तिथि, आयु, वर्ग, जाति, शिक्षा, विगत संगठनात्मक दायित्व, चुनावी अनुभव के साथ-साथ विशेष टिप्पणी के कॉलम भी उल्लेख रहेगा और इसी मापदण्ड के आधार पर जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा। बीजेपी नेताओं बीच की चर्चाएं है कि वर्तमान में संगठन में दायित्व वाले को ही उक्त पद से नवाजा जा सकता है। जो मौजूदा समय में संगठन के दायित्व पद पर नही हैं वें दावेदारी से बाहर हो जाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो सिंगरौली बीजेपी के कई दावेदारी के मंशा एवं सपनों पर पानी फिर जाएगा। अब सब की निगाहे 3 जनवरी को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक पर टिकी रहेंगी। साथ ही इस बात पर भी जोर रहेगा कि प्रदेश चुनाव समिति के पैनल में नाम जरूर शामिल हो। इसके लिए सिंगरौली के कई भाजपा दावेदार एवं नेता इन दिनों भोपाल में पार्टी के बड़े नेताओं के यहां दस्तक देते हुये परिक्रमा कर रहे हैं।

कयासो को दौड़ जारी, सोशल मीडिया में भी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली का अगला अध्यक्ष कौन होगा। इस बात को लेकर भाजपा के कार्यकताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी चर्चाएं हैं। भाजपा के कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थक दावेदारों का नमा खूब ले रहे हैं। लेकिन कोई स्पष्ट नही बोलना चाहता है और सब कुछ प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व पर निगाह लगाये हुये हैं। पार्टी के ही कुछ कार्यकताओं का अनुमान है कि राजेश तिवारी, विनोद चौबे कचनी, सुरेन्द बैस, अरविन्द दुबे, कमलेश बैस, विनोद चौबे खड़ौरा, सीमा जायसवाल, पूनम गुप्ता, आशा यादव, सरोज शाह एवं आदित्य प्रताप सिंह चौहान, चन्द्रिका बैस, विरेन्द्र गोयल, वर्तमान जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, विरेन्द्र मिश्रा, विरेन्द्र पाठक सहित अन्य में से जिलाध्यक्ष बन सकते हैं और जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में परिदृश्य साफ हो जाएगा।

दावेदारों के 3 नामो का बनेगा पैनल

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय निर्वाचन के पास प्रदेश से तीन नामो का पैनल तैयार कर भेजा जाएगा। जहां जाति समीकरण को भी साधा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने इस बार निर्णय लिया है कि महिलाओं को भी जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। जाति समीकरण के अनुसार सिंगरौली में इस बार ब्राम्हण कोटे में अध्यक्ष पद दिया जा सकता है। सिंगरौली नगर निगम के चुनाव में भाजपा को जिस तरह से करारी हार का सामना करना पड़ा था उस वक्त बात निकल कर आई थी कि अनारक्षित महापौर के सीट पर पिछड़ा वर्ग को प्रत्याशी बना दिया गया था। जिसके चलते भाजपा समर्थित मतदाता नाराज हो गये थे और यहां से आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। भाजपा के शीर्ष नेता हार का समीक्षा किये। जिसमें माना था कि टिकट वितरण गलत हुआ था। इस लिहाज से भाजपा के शीर्ष नेता जाति समीकरण को अहमियत देगी.SINGRAULI BJP NEWS

Leave a Comment