प्रभारी मंत्री के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को संवेदनशीलता के योजनाओं का क्रियान्वयन करने का दिया गया निर्देश
सिंगरौली 10 दिसम्बर 2024/जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रियान्वयन एवं विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। प्रभारी मंत्री ने शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गो के हितार्थ जन कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वनय कर पात्र हितग्राहियों को सहजता से लाभ प्रदान कराये। प्रभारी मंत्री ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुयें सीधी सिंगराली राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुयें निर्देश दियें कि यह निर्माण कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करे। प्रभारी मंत्री ने निर्माण एजेंसी के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करे। संबंधित विभाग के अधिकारी गुणवत्ता पर विशेष निगरानी बनायें रखे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दियें निर्माण कार्यो का शिलान्यास भूमिपूजन जन प्रतिनिधियों से कराया जाना सुनिश्चित करे।
प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं समीक्षा के दौरान विधायक गणो के द्वारा प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि जिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्था होने के बावजूद भी सही ढंग से क्रियान्वयन नही किया जा रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुयें कड़े निर्देश दियें कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार लाएं। चिकित्साल से संबंधित जो भी कठिनाई उसके संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराये। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये जिले में विद्युत की आबाध आपूर्ति बनी रहे विद्युत की राशि वशूली के लिए कैम्प आयोजित कर जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करे। उन्होंने निर्देश दियें कि जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण करे तथा वास्तविक हितग्राहियों को लाभान्वित करायें।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दियें कि निर्धारित समय पर विद्यालय संचालित हो इसका विभाग के अधिकारी इस पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने राशन वितरण की समीक्षा करते हुयें संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दियें कि किसी भी राशन दुकान में खराग आनाज न मिले इस पर विशेष निगरानी रखे। यदि इस प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चले वाले जन कल्याण पर्व के तैयारियो को समीक्षा करते हुये निर्देश दियें कि जन कल्याण पर्व के दौरान प्रत्येक पात्र हितग्राही को चिन्हित कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराये। तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा उच्च शिक्षा विभाग के छात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से विस्तार से अवगत कराये एवं दल गठित कर आम जनो को योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार कराये इस कार्य में जन प्रतिनिधियों को सामिल करे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिस तरह से सिंगरौली जिलें द्वारा राजस्व महाअभियान के दौरान नामातरण, वटनवारा के प्रकरणो के निराकरण में प्रथम स्थान हासिल किया है। उसी प्रकार हर कार्य में अच्छा स्थान प्राप्त करे।
बैठक के सुरूआत में कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुयें पूर्व बैठक में दिये गये निर्देश के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही 11 दिसम्बर आयोजित होने वाले जन कल्याण पव के तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया। तथा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। वही नगरीय क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। पर्व के दौरान शिविर आयोजित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया गया। साथ ही निर्देश दियें गये है कि शिविर के दौरान जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायें।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा,,संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय,एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, जनपद पंचायतो के अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।