वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण -2025 अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
Singrauli Breaking News: 9 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार तथा जिला स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जागरूक किए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर चित्रकला, वाद विवाद , निबंध लेखन तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता , द्वितीय स्थान शिवम कुमार पटेल, तृतीय स्थान धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने प्राप्त किया, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिया शाह, द्वितीय स्थान दीपक कुमार पांडे , तृतीय स्थान सचिन पाठक ने प्राप्त किया, वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम पांडे, द्वितीय स्थान नीरज कुमार पांडे, तृतीय स्थान राज साकेत ने प्राप्त किया तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपर्णा पाठक, द्वितीय स्थान दीपेंद्र व्यास, तृतीय स्थान क्षितिज तिवारी ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार नगद ₹ 2100, द्वितीय पुरस्कार ₹ 1500 तथा तृतीय पुरस्कार ₹1100 एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद झा, अपर कलेक्टर श्री पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम श्री सृजन वर्मा , नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा,एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित स्थित रहे।