सिंगरौली : अच्छी पुलिसिंग का दावा फेल, लोग चोरी, डकैती और सेंधमारी से डर रहे : नई ताकत न्यूज़

Share this

नई ताकत न्यूज़ : सिंगरौली. सत पुलिसिंग का दावा के साथ ही चप्पे-चप्पे पर निगरानी के बाद भी दिनदहाड़े चोरी, डकैती व सेंधमारी की घटनाएं पुलिस की लचर कार्यशैली का नमूना पेश कर रही है। बीते कुछ महीने से बदमाशों में खाकी का खौफ नहीं रह गया है। इधर पुलिस अधिकारी हमेशा की तरह जांच चल रही है और जल्द खुलासा होगा का रट लगाए रहते हैं।

बदमाशों में नहीं पुलिस का खौफ

बीते बुधवार की दोपहर माड़ा थाना क्षेत्र के करामी में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर घर से नकदी व जेवरात सहित अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत फरियादी ने थाने में किया तो पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में एएनएम के सरकारी आवास में दिनदहाड़े हुई सेंधमारी की घटना पुलिस की लापरवाही को बयां करने के लिए काफी है। इसके अलावा जिले में लगातार चोरी व सेंधमारी की घटनाओं का सिलसिला जारी है।

बीते शुक्रवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आइटीआइ पचौर स्थित आवास का ताला तोडकऱ बदमाशों ने जेवरात पार कर दिया। फरियादी महिला कर्मचारी ने चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि लगातार हो रही चोरी, डकैती व सेंधमारी की घटनाओं का खुलासा करने को लेकर पुलिस हाथ पांव मार रही है लेकिन बदमाश पुलिस गिरत में नहीं आ रहे हैं।

घटनाएं जिनमें पुलिस के हाथ खाली

केस-एक : महिला का हाथ-पैर बांधकर डकैती

माड़ा थाना क्षेत्र के करामी गांव में घर में अकेली महिला का हाथ पैर और मुंह बांधकर बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मामूली धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केस-दो : एएनएम के आवास में दिनदहाड़े सेंधमारी

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने अस्पताल के पास एएनएम के सरकारी आवास में दिनदहाड़े सेंधमारी की घटना से आसपास के रहवासी खौफजदा हैं। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया। जब एएनएम पल्स पोलियो अभियान के प्रशिक्षण में जिला अस्पताल गई थी। आवास पर कोई नहीं था ताला लगाकर ड्यूटी पर गई एएनएम वापस आकर देखी तो आश्चर्य में पड़ गई। पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है।

ये भी पढ़े ;  सिंगरौली : अच्छी पुलिसिंग का दावा फेल, लोग चोरी, डकैती और सेंधमारी से डर रहे : नई ताकत न्यूज़

ये भी पढ़े ; एनजीटी की गाइडलाइन सिर्फ कागजों में: खुले वाहनों में राखड परिवहन पर रोक की अनदेखी, ओवरलोड वाहन फैलाते हैं प्रदूषण

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment