Singrauli Lokayukt Raid : मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई से भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सिंगरौली जिले का है जहां संकुल जयंत के लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रिश्वतखोर लिपिक अशोक कुमार पांडे को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लिपिक ने एरियर भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त ने की है। खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ विभिन्न भ्रष्टाचार अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।