मोरवा पुलिस ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईप लाईन काटने वाले कबाडी पकडाये, चोरी की पाईप जप्त साथ ही इन्ही कबाडियों से पोकलेन मशीन के बूम के शेष टुकडे भी जप्त
सिंगरौली ।। मोरवा थाना में दिनांक 30/01/2025 को रुद्र दत्त दुबे निवासी लार्डगंज जबलपुर का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम चुरकी फ्लाई ओव्हर के नीचे से होरीजेन्टल डायरेक्शनल ड्रिलिंग कर पाईप लाईन बिछाने का काम मिला है जिसमें से कुछ पाईप अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर थाना मोरवा में अप.क्र. 59/25 धारा 303(2) BNS कायम किया गया जिस पर थाना प्रभारी मोरवा यू.पी. सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री व शिवकुमार वर्मा ,के. के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिंगरौली की सतत निगरानी मे अज्ञात चोरो की तलाश की जाने लगी।
तभी थाना प्रभारी मोरवा यू.पी.सिंह द्वारा चोरो धरपकड हेतु बनाई गई टीम द्वारा कबाड व्यवसाय में लिप्त श्याम सुन्दर राठौर को पकडा गया था जिसके द्वारा पोकलेन मशीन के बूम चोरी करने वाले चोरो का नाम बताया गया था जिन्हे आज पुलिस टीम द्वारा पकडा गया जिन्होने बूम के साथ साथ जल जीवन मिशन की पाईप काटना भी बताये जिससे चोरी गये पाईपो की बरामदगी की गई। पकडे गये कबाडियो में श्याम सुन्दर के अवाला अर्जुन साकेत पिता कुंज बिहारी साकेत, बुधराम सिंह पिता राजाराम सिंह सभी निवासी अजगुढ थाना मोरवा के है। जिनसे दोनो चोरियो का करीब एक लाख रुपये कीमती सामान जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. एन.पी. तिवारी, सउनि. डी. एन. सिंह, प्रआर अर्जुन सिंह, संजय परिहार, पतरंग सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, आर. दशरथ मांझी, सुरेश परस्ते, कमलेश तिवारी, मआर नुरली सिसोदिया शामिल थे।