नो एंट्री में घुसे 21 ट्रेलर वाहनों पर एक लाख पांच हजार का जुर्माना
सिंगरौली:यातायात पुलिस ने बिना काँनवाय नो एंट्री में कोयला परिवहन करने वाले 21 ट्रेलर वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 1लाख 5 हजार रुपए जुर्माना अधिरोपित किया है। बताया गया कि 1 जनवरी से 17 सितंबर तक 73 वाहनों पर कार्यवाही कर 365000 रुपए जुर्माना किया गया है।यातायात थाना प्रभारी दिपेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कोयला परिवहन करने का समय निर्धारण किया गया है.
एवं कोयला वाहनों को कानवाय के माध्यम से आवागमन के लिए विभिन्न परियोजनाओं को निर्देशित किया गया है। बैढन, बरगवां, परसौना मार्ग में यातायात पुलिस द्वारा औचक चेकिंग लगाया गया तो कुछ वाहन चालक, स्वामी द्वारा समय की बचत के लिए प्रतिबंधित समय में वाहनों का आवागमन करते पाए गए उन वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस कार्यवाही की गई।