Singrauli News: सिंगरौली में कोयले से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, जिससे यातायात प्रभावित हुए

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News: म.प्र. के सिंगरौली में कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया था। घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। और घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वही इस हादसे के बाद यातायात भी प्रभावित रही-Singrauli News

ये भी पढ़े :Lekhpal Sahayak Vacancy: लेखपाल सहायक के 6570 पदों पर भारती, ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल से प्रारंभ, जल्द करे आवेदन

घटना बड़का चौकी के गन्नई गजरहिया गांव की है। जहां बीती देर रात कोयले से लदा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया. घटना की जानकारी मिलते ही सराय थाना और बड़का चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बचाने का प्रयास किया।

करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया गया. रेस्क्यू के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. रेस्क्यू के बाद यातायात बहाल कर दिया गया। तब जाकर चालकों ने राहत की सांस ली। फिलहाल घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है….

ये भी पढ़े :Printing Press Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती अधिसूचना जारी

 

Leave a Comment