singrauli news : चितरंगी तहसील क्षेत्र के कर्थुआ बाजार में कार्रवाई,स्कूल के सामने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Share this

सिंगरौली. तहसील चितरंगी क्षेत्र के कर्थुआ बाजार में गुरुवार को शासकीय जमीन व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने शासकीय विद्यालय कर्थुआ के सामने गेट पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर सफाया किया। इसके अलावा फुटपाथ पर कब्जा करने वालों का अतिक्रमण भी हटाया गया। तहसीलदार के मुताबिक शासकीय विद्यालय के गेट और बाउंड्रीवाल के बगल कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। पिछले कई महीनों से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। चैन छिनैती सहित कई मामले भी उन पर दर्ज हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस भी दिया गया, लेकिन उनका कब्जा बरकरार रहा। मजबूरन गुुरुवार को बुलडोजर से अतिक्रमण हटाना पड़ा। एसडीएम सुरेश जादव के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की शुरू की गई कार्रवाई में तहसीलदार के अलावा राजस्व अमला व बड़ी संया में पुलिस बल तैनात रहा।

 

फुटपाथ मुक्त कराया 

अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे दल ने बाजार में फुटपाथ पर स्थाई रूप से कर लिए गए कब्जा को भी हटाया। साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे से कब्जा करने वालों पर सत कार्रवाई की जाएगी। कब्जा हटाए जाने के बाद बाजार की सडक़ चौड़ी नजर आने लगी। बताया गया कि कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़े :  Sariya Cement Price 2024: लोगों में छाया खुशी का महौल…. धरल्ले से गिरे सरिया और सीमेंट के दाम, जाने आज का ताजा रेट

ये भी पढ़े : Petrol-Diesel Price Today 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए क्या हैं आज का ताजा रेट

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment