रिहायसी इलाकों से हा रहा अमलोरी का कोयला परिवहन,कार्यवाही के बावजूद नहीं सुधरे हालात,
नवानगर पुलिस की सरपरस्ती में प्रतिबंध को दिखाया जा रहा ठेंगा
सिगरौली। नवानगर पुलिस के सरपरस्ती में एनसीएल अमलोरी परियोजना से निकलने वाला कोयला अब भकुआर गांव से होकर सीधा नौगढ़ परसौना होते हुए बधौरा अदानी पावर प्लांट को पहुंच रहा है। पिछले महीने पुलिस के आला अधिकारियों तक जब यह मामला पहुंचा था तब कार्यवाही भी हुयी थी और कुछ दिनों के लिए कोयले का प्रतिबंधित मार्ग से परिवहन बंद हो गया था परन्तु कुछ सप्ताह बीतने के बाद पुन: प्रतिबंधित मार्ग से कोयले का परिवहन प्रारंभ हो गया। बतादे की भाकुआर गांव के बीचों बीच प्रदूषण विभाग ऑफिस के सामने से होते हुए रात 2 बजे से 4-5 बजे भोर तक तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा कोयला वाहन परिवहन में लगे हुए हैं। ग्रामवासियों की माने तो गांव के बीचो-बीच सिंगल रोड से स्थानीय पुलिस कोल ट्रांसपोर्टरों से नजराना लेकर कोयले से लदा ट्रेलर भारी वाहन निकलवा रहा है। जिसके वजह से रात में आने जाने वाले ग्रामवासियों व राहगीरों की फजीहत है, हमेशा उन्हें यही डर सताता रहता है कि उनके साथ कही कोई बड़ी अनहोनी न हो जाये। वैसे भी जिले में कोयला परिवहन कर रहे वाहनो से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के व्यवस्था में अभी तक कोई सुधार नही आई है वल्कि उल्टे अब गांव के बीचों बीच पूरी रात कोयला वाहन फर्राटे भरने लगे है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामवासियों मे काफी रोष है।
जिस तरह से आये दिन कोयला परिवहन करने वाले वाहनों से दुर्घटनाएं घटित हो रही हंै उसे देखते हुये भकुआर ग्राम सहित आस-पास के रहवासी दहशत में हैं। किसके घर का चिराग किस दिन बुझ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में ग्रामीणों में नियम विरूद्ध हो रहे कोल परिवहन को लेकर भयंकर आक्रोश पनप रहा है। भाकुआर के ग्रामवासी दुर्गा प्रसााद पाण्डेय, विनय दुबे, ललित सिंह, विजय पाण्डेय, मनोज पांडेय, महेंद्र दुबे, अंजनी तिवारी, रामसुभग पाण्डेय, बाबू जी शर्मा, मुकेश पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, संतोष तिवारी, गणेश चौबे, संजय तिवारी, अरविंद नाथ तिवारी, रजनीश तिवारी, सर्वेश तिवारी, शत्रुहन लाल कुशवाहा, रामबिलाश कुशवाहा, रामसुभग शाह, भगवान दास शाह आदि ने उक्त समस्या से निदान हेतु मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की हैं।