जेईई मेन्स में शानदार रैंक हासिल कर अंशिका ने बढ़ाया ऊर्जाधानी का मान
Singrauli News: शनिवार को जेईई मेंस सेशन 2 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें सिंगरौली जिले के मोरवा थाना में पदस्थ निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह की सुपुत्री अंशिका सिंह ने 1370 रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिजनों को अपितु पूरे जिले को गौरान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। गौरतलब है कि इस परीक्षा में जहां सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ लिस्ट 93.10 परसेंटाइल थी, वहां अंशिका 99.91 परसेंटाइल हासिल करने में सफल रही। परिणाम आने के बाद अंशिका सिंह के पिता उमेश प्रताप सिंह एवं माता अनुपमा सिंह को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू है। वहीं अंशिका आगामी जेईई एडवांस की तैयारी में लगी है। जिसकी परीक्षा आगामी माह 18 मई को आयोजित की जाएगी, इसका परिणाम 2 जून को निकलेगा। बताते चलें कि अंशिका सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस विंध्यनगर से पूरी की, वहीं 11वीं कक्षा के बाद ही आगामी की पढ़ाई के लिए वे कोटा चली गई थी।