Singrauli News: राईस मिलों का जिला स्तरीय जांच टीम ने किया औचक निरीक्षण

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

राईस मिलों का जिला स्तरीय जांच टीम ने किया औचक निरीक्षण

सिंगरौली: कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच समिति के दल ने आज राईस मिलों का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने धान के परिवहन(transportation of paddy), जमा एवं धान की कमी की मात्रा सहित अन्य बिन्दुओं को जांच परख किया है।गौरतलब हो कि धान उपार्जन एवं परिवहन में जिले में भी अनियमितता की गई थी। जहां आधा दर्जन से अधिक खरीदी केन्द्रों के द्वारा गोलमाल किया गया था। जिनपर लाखों रूपये की रिकवरी थोपी गई।

हालांकि आरोप है कि धान परिवहन में लापरवाही ट्रांसपोर्टर(Transporter negligent in paddy transportation) की तरफ से की गई थी। खरीदी शुरू होने के करीब 25 दिन बाद धान का परिवहन शुरू हुआ था। वही उक्त मामला ईओडब्ल्यू तक पहुंच गया। इधर कलेक्टर के निर्देश पर आज जिला स्तरीय जांच टीम नव दुर्गा राईस मिल चौरा, किसान राईस मिल छतौली, देवांश पाठक कॉन्ट्रक्शन राईस मिल पहुंच निर्धारित तय किये गये बिन्दुओं के आधार पर जांच परख किया गया। जांच टीम में प्रभारी उपायुक्त पीके मिश्रा, सीसीबी शाखा बैढ़न ब्रांच मैनेजर(CCB Branch Baidhan Branch Manager) एवं गुंजारीलाल तिवारी समेत नॉन एवं अन्य अधिकारी साथ में थे।

Leave a Comment