निगाही परियोजना के कोल काटा पर ओभरलोड का खेल, सेल्स मैनेजर कांटा बाबू की मिलीभगत से NCL को लाखों का नुकसान।
सिंगरौली।। निगाही परियोजना अंतर्गत कोल काटा पर कोयले की ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है सूत्र बता रहे हैं कि प्रतिदिन₹50 से ₹100 लिया जा रहा है वही कांटा बाबू और सेल्स मैनेजर की मिली भगत से यह अवैध कारोबार चल रहा है, जैसे ही कोई नया डियो लगता है अधिकारी अपनी सेटिंग में लग जाते हैं और गाड़ियों की जल्दी पासिंग और लोडिंग को लेकर भी कमीशन खोरी चलने लगी है। एनसीएल को प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना लगा रहे NCL कर्मी इन दोनों कोयले की काली कमाई में लिप्त हो रहे हैं।
जल्द ही निगाही काटा पर चल रहा कोयलें के ओवर लोड कोयला के खेल में शामिल कांटा बाबू और सेल्स मैनेजर के कारनामों का खुलासा होगा। आखिर कैसे गाड़ियों में ओवरलोड कोयला निकलता है और ट्रांसपोर्टों की सेटिंग से पैसे लेकर इनके गाड़ी को जल्द लोड कर दिया जाता है और ओवरलोड करके निकाल दिया जाता है।