Singrauli News: सिंगरौली में बड़ा रेल हादसा टला, जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, यात्रियों में मचा हड़कंप

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सिंगरौली में बड़ा रेल हादसा टला, जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, यात्रियों में मचा हड़कंप

Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक रेल हादसा उस समय बाल-बाल होने से बच गया, जब सिंगरौली से जबलपुर(Singrauli to Jabalpur) जा रही इंटरसिटी ट्रेन अचानक जोर के झटकों के साथ दो टुकड़ों में बंट गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन आखिरी के चार डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए। इस घटना से यात्रियों में हड़कम्प(panic) मच गया। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। बताया जा रहा है कि धीमी गति से चलने के कारण बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। बता दें कि ये पूरी घटना ब्यौहारी स्टेशन(Beauhari Station) से पहले घटी है। बताया जाता है कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में रविवार 16 मार्च की सुबह सिंगरौली जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दो हिस्सों में बटी इंटरसिटी घटना के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकने के बाद लोग गाड़ी से नीचे उतरे। हालांकि, इस घटना किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी(officers and employees) मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल, रेलवे की एक टीम हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment