बंधौरा चौकी के रैला ग्राम का मामला, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
Singrauli News: माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत ग्राम रैला में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। जहां जमीनी विवाद में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने श्याम दास साहू के घर पहुंचकर जमकर गाली गलौंच किया जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित श्याम दास साहू ने अपने घर में छिपकर जान बचाई। बवाल की सूचना जब बंधौरा चौकी में दी गयी तो मौके पर पहुंचे बंधौरा चौकी प्रभारी ने मामले को शंात कराया। पीड़ित श्याम दास साहू ने बताया कि रैला ग्राम में उनकी दो एकड़ जमीन बंदोबस्त के पूर्व में उनके नाम पर थी परन्तु बाद में वह जमीन मप्र शासन के रिकार्ड में दर्ज हो गयी। उक्त जमीन पर राजेश्वर विश्वकर्मा द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। जिसका मामला सिविल कोर्ट और कलेक्ट्रेट में चल रहा है। इसी बात को लेकर राजेश्वर विश्वकर्मा आये दिन गाली गलौच तथा मारपीट करता है। पीड़ित श्याम दास साहू ने बताया कि न्यायालय में चल रहे मामले को वापस लेने के लिए राजेश्वर विश्वकर्मा द्वारा जबरन दबाव जाता है। पीड़ित ने बताया कि होली के एक दिन बाद अचानक राजेश्वर विश्वकर्मा द्वारा अपने दोस्त और रिश्तेदारों को लेकर उसके घर पर पहुंच गया और गाली गलौच करने लगा। पीड़ित ने डर से घर में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया इस बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना बंधौरा चौकी को दी और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका। पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का है तथा शिकायत करने पर उसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही भी नहीं की जाती जिस कारण वह भयभीत रहता है। पीड़ित ने शासन प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।